चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन हुवावे P40 प्रो (Huawei P40 Pro) में कुल 7 कैमरे हो सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी मार्च में अपनी P40 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कंपनी दो हुवावे पी 40 (Huawei P40) और हुवावे पी 40 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। पी 40 प्रो के 7 कैमरों में बैक में 5 कैमरे और फ्रंट में 2 कैमरे होंगे।
नॉचलेस डिस्प्ले के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि Huawei P40 Pro स्मार्टफोन 6.5 से 6.7 इंच की स्क्रीन में आ सकता है और फोन के बैक पैनल में रेक्टैंग्युलर कैमरा मॉड्यूल होगा। लीक में हुवावे के P40 Pro को ब्लू कलर में दिखाया गया है। gsmarena की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के लीक्स पैनल से पता लगता है कि इसमें नॉचलेस डिस्प्ले होगा। हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं हुआ है कि इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा, पॉप-अप होगा या अंडर-डिस्प्ले।
संभावित कीमत
एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Huawei P40 Pro स्मार्टफोन 10x ऑप्टिकल जूम को सपॉर्ट करेगा। एनालिस्ट ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की चीन में कीमत 4,000-5,000 युआन (करीब 40,500 से 50,700 रुपये) के बीच होगी। हुवावे के कंज्यूमर बिजनेस के हेड रिचर्ड यू ने हाल में संकेत दिया था कि P40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के ऐंड्रॉयड के बजाय कंपनी के खुद के Harmony ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि HarmonyOS अब स्मार्टफोन्स के लिए तैयार है, लेकिन कंपनी इस इंतजार में है कि क्या अमेरिका के साथ स्थितियों में बदलाव आता है।