मुंबई
2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋतिक रोशन- टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' 2019 की सबसे तेजी से 200 करोड़ रुपए कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। बता दे कि मंगलवार यानी दशहरे की छुट्टी का फायदा फिल्म को पूरा मिला और इसके हिंदी वर्जन के सोमवार 20.60 करोड़ रुपए और तमिल, तेलुगु वर्जन में भी 8.6 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने सातवें दिन 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा चुकी है।
फिल्म वॉर ने अपनी रिलीज के 7वें दिन यानी मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 28.90 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 216.65 करोड़ रुपये हो गई है।
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन मंगल' और सलमान खान स्टारर 'भारत' को पछाड़ दी है। इस फिल्म ने सात दिन के अंदर ही इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस सूची में पहले स्थान पर शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' और दूसरे स्थान पर विक्की कौशल अभिनीत 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' है।
सिर्फ इतना ही नहीं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ फिल्म 'वॉर' ने 2019 की हिट फिल्मों कबीर सिंह, भारत और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को भी हफ्तेभर में 200 करोड़ के मार्क को क्रॉस करके पीछे छोड़ दिया है।
बॉलीवुड खबरों के अनुसार, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 13 दिन और सलमान की भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ के आकंड़े को पार किया था। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस फिल्म के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में हो रहे हैं।