मध्य प्रदेश

600 अतिथियों को 6 माह के वेतन का इंतजार,भुगतान न होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे अतिथि शिक्षक

हरसूद
आदिवासी बाहुमुल्य विकासखंड खालवा के शासकीय स्कूलों में अध्यनरत अतिथि शिक्षकों 6 माह का  वेतन नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। अतिथि शिक्षको द्वारा 18 सितंबर को जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को ज्ञापन सौंपकर वेतन के भुगतान की मांग की  गई थी। लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग के अफसरों द्वारा अतिथि शिक्षकों का मानदेय रोककर शिक्षा विभाग के  शिक्षकों को देने मनमानी कार्यवाही से अतिथि शिक्षक अपने मानदेय से वंचित हैं। इस संबंध में अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने वेतन के भुगतान की मांग की गई।  

जानकारी के अनुसार आदिवासी बहुमूल्य  विकासखंड खालवा के 250 पीएस/एमएस शा. स्कूलों में अध्यनरत 600 अतिथि शिक्षक को अप्रैल 2018 से नवंबर 2019 का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को ज्ञापन सौंपा वेतन के भुगतान की मांग की गई थी। प्रभारी मंत्री के निर्देश पर विभाग को करीब 1  करोड़ रुपए का आवंटन भी स्वीकृत किया गया। लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों का 30 लाख का आवंटन रोककर शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षकों को देने की कार्रवाई से एक बार अतिथि शिक्षकों का वेतन रुक गया है।

इस संबंध में अतिथि शिक्षक  संघर्ष समिति द्वारा आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों को वेतन देने की मांग की गई। इस अवसर पर अर्जुन मांडले,राजेश इंगले,अजय खरपुरे,सहित अतिथि संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment