छत्तीसगढ़

6 माह में 6 बार बढ़े गैस के दाम, हद हो गई – पुनिया

रायपुर
मोदी सरकार की नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था चरमराने लगी है। प्रदेश कंग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि निगम-मंडलों में नियुक्ति एवं संगठन का विस्तार मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास से लौटने के बाद किया जाएगा। दिल्ली का चुनाव परिणाम हमारे लिए निश्चित तौर पर निराशाजनक रहा है,समीक्षा होगी।

यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पुनिया ने गैस के दाम बढ?े पर कहा कि 6 महीने में 6 बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं।  लेकिन इस बार तो हद हो गया और 150 रूपए तक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए है। मोदी सरकार को लगता है कि अभी नजदीक कोई चुनाव नहीं है बिहार का चुनाव आएगा 2021 में तो उससे पहले दाम कम कर देंगे। महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है। और उनका बजट फेल हो गया है बाकी प्रदेशों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में थोड़ी सी बचत है क्योंकि किसानों को कर्ज माफी हुई ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी हुई उससे धन की उपलब्धता है लेकिन पूरे हिंदुस्तान में बुरी हालत है देश में पैसा भी नहीं है रोजगार भी नहीं है और महंगाई लगातार बढ़ रही है। दिल्ली चुनाव के परिणाम को लेकर पुनिया ने कहा कि नतीजा हमारे लिए निराशाजनक रहा है,इसकी समीक्षा होगी मिल बैठकर हार के कारणों को जानने की कोशिश की जाएगी। Ÿी पुनिया ने कहा कि दिल्ली हमे मात्र चार प्रतिशत वोट मिले हैं, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस पार्टी को वोट जनता देना चाहती थी लेकिन उनके मन में यह भी था कि भाजपा को हराना है इसलिए कांग्रेस को जो वोट देना चाहते थे वह भी अंतिम समय में आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट हो गए।

शराबबंदी को लेकर बनी कमेटी में विपक्षी पार्टियों के विधायकों के शामिल नहीं होने पर कहा भाजपा का एजेंडा विरोध करना है वह करते रहेंगे। लेकिन कमेटी बनी है उसको परीक्षण करने में समय लग रहा है। अध्ययन करने में तो समय तो लगेगा अनावश्यक रूप से तुल ना दे घोषणा पत्र के हर एक वादों को 5 साल में पूरा किया जाएगा शराबबंदी को लेकर कमेटी अध्ययन कर रही है उनसे कहेंगे कि जल्दी अध्ययन कर लें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment