खेल

5th T20I: माउंट मॉनगनुई का मौसम, बे ओवल की पिच, मैच का लाइव टेलिकास्ट

नई दिल्ली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीतने के बाद कहा था कि अब टीम की निगाहें 5-0 की क्लीन स्वीप पर हैं और चौथा मैच भी सुपर ओवर में जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार (2 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में 5-0 की क्लीन स्वीप के लिए उतरेगी। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच आसानी से जीते थे और अगले दो मैचों में उसने हार के कगार से वापसी करते हुए पहले स्कोर टाई कराया और फिर दोनों मुकाबले सुपर ओवर में जीत लिए। भारतीय टीम पहले ही न्यूजीलैंड की जमीन पर पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का इतिहास रच चुकी है और विराट सेना की निगाहें 5-0 की क्लीन स्वीप पर हैं जबकि मेजबान टीम इस मुकाबले में हर हाल में अपना सम्मान बचाने उतरेगी।

भारत ने पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली है और उसके पास 5-0 की उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। पांचवें मैच का स्थल नियमित कप्तान केन विलियमसन का घरेलू मैदान हैं, लेकिन कंधे की चोट के कारण उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठ पड़ सकता है। उन्हें तीसरे मैच में कंधे में चोट लगी थी, जिससे वह चौथे मैच से बाहर हो गए थे।

न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कभी सारे मैच नहीं गंवाए हैं। वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए हैं, जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी। भारत अगर यह सीरीज 5-0 से भी जीतता है तो टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर रहेगा।

बे ओवर की इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरू में फायदा होगा। बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। विकेट ठोस है, ऐसे में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। इस पिच का औसत स्कोर 181 रन है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 में से सात मुकाबले जीती है। इस मैदान पर भारत ने 2019 के दौरे पर 2 वनडे मैच खेले थे। दोनों मैचों में टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी की। इस मैदान पर भारतीय टीम पहली बार टी-20 मैच खेलेगी।
 
माउंट मॉनगनुई में आज बारिश की संभावना नहीं हैं। तेज हवा चल सकती है, लेकिन हैमिल्टन से कम होगी। नमी 79 प्रतिशत रहेगी। तापमान 28 से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। चौथे टी-20 में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। इनके स्थान पर संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को खिलाया गया था। कप्तान विराट कोहली इन तीनों युवा खिलाड़यों को एक और मौका जरूर देना चाहेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंगXI: विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंगXI: मार्टिन गप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कुगेलिन, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, डेरेल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान)।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment