देश

570 अंकों तक उछला, फिर गिरने लगा सेंसेक्स

मुंबई
शेयर बाजार का कोराबार आज अच्छी बढ़त के साथ शुरू हुआ। दुनियाभर की बड़ी इकॉनमीज में सुस्ती से राहत की उम्मीदें जगी हैं, जिससे दलाल स्ट्रीट भी थोड़ा पॉजिटिव हुआ है। शुरुआती घंटे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 571 अंकों तक चढ़ गया, लेकिन अब दिन के हाई से काफी नीचे आ गया है। अब तक के कारोबार में इंडेक्स 38,715.86 पॉइंट्स का हाई देख चुका है और 38,249.46 के लो तक जा चुका है।

सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स दिन के हाई से काफी नीचे आ गया और 317.96 अंकों की तेजी के साथ 38461.98 पर ट्रेड करता देखा गया। वहीं, NSE निफ्टी 0.92 पर्सेंट ऊपर 11,235.35 पर देखा गया।

बाजार खुलने का स्तर
शेयर बाजार के कारोबार की अच्छी शुरुआत। अमेरिकी बाजार से पॉजिटिव संकेत मिले और BSE सेंसेक्स 336.87 अंक चढ़कर 38,480.89 पर खुला। वहीं, निफ्टी 16 अंक जोड़कर 11,217.55 पर खुला।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment