जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी और आमजन लोगों की मदद के लिए बढ़ा रहे हाथ
भोपाल. कोरोना वायरस के कारण देश भर में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोगों को आवागमन सहित खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं। एक ओर जहां वाहन नहीं मिलने के कारण लोग अपने गंतव्य तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब, मजदूरों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी तक नहीं मिल पा रही है। देश पर आई संकट की इस घड़ी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी और आमजन लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।
४०० परिवारों को सूखा राशन दिया
इसी कड़ी में बागसेवनिया क्षेत्र स्थित वैष्णो महिला समिति द्वारा पिछले 50 दिनों से लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। समिति अध्यक्ष मनीषा देशमुख ने बताया कि पिछले 50 दिनों से गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक व वैष्णो समिति की संरक्षक कृष्णा गौर के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों को सुबह शाम दो-दो सौ पैकेट भोजन के अब तक कुल 20000 हजार से अधिक भोजन के पैकेट्स वैष्णो परिसर के रहवासियों के सहयोग से और 400 जरूरतमन्द परिवारों को सूखा राशन (आटा, दाल, चावल, शकर, तेल आदि जरूरत का समान) सहित आलू प्याज और हरी सब्जी वितरित की गई।
१० परिवारों को नकद मदद
इसके साथ ही 10 परिवारों को 500 रुपए की आर्थिक मदद की गई। इसके साथ ही समिति सदस्यों द्वारा खुद से सिलकर 3000 मास्क वितरण किए गए। समिति द्वारा अलग-अलग स्लम एरिया में बच्चों को भी प्रत्येक सप्ताह दूध बिस्किट ब्रेड चिप्स तले हुए फ्रेम्स (आइटम) आदि वितरण किए गए।
एनर्जी ड्रिंक के साथ दिए मास्क
समिति द्वारा 10 मई से बढ़ती गर्मी को देख एक हजार एनर्जी ड्रिंक (मीठा ठंडा पेय पदार्थ) कोरोना से लडऩे व बचाने बाले योद्धा पुलिसकर्मियों और सफाईकॢमयों को गर्मी से राहत बचाव के लिए व फेस मास्क वितरण किया जा रहा है।
इस नेक कार्य में समिति की सदस्य सुनंदा पहाड़े, विमला ठाकुर, मेधा मोहिते, किरण शर्मा, राधा रिछारिया, पूनम साहनी, कामनी पारासर, अनिता वर्मा, रत्ना साहू, ओमबति मेहरा, सदफ अहमद आदि ने मदद की।