राजनीति

5 साल में नरेंद्र और देवेंद्र का फॉर्मूला रहा सुपरहिट: महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी

 
नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पानवेल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 साल में नरेंद्र और देवेंद्र का फॉर्मूला सुपहरिट रहा. भारत के महान राष्ट्र बनाने में महाराष्ट्र का अहम योगदान रहा है. आने वाले समय में महाराष्ट्र में और भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र और देवेंद्र एक साथ होते हैं, तो एक और एक दो नहीं, ग्यारह हो जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य लेकर हम चले हैं, तो महाराष्ट्र विकास का वो इंजन है, जो इसे गति देगा. आज भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्ट अप फ्रेंडली देश है, तो इसमें महाराष्ट्र की भूमिका अहम है. एक नरेंद्र और एक देवेंद्र, ये वो सूत्र है जो महाराष्ट्र के विकास के डबल इंजन को 11 गुना शक्ति दे रहा है. 21 अक्टूबर को वोट देते समय आपको इसी डबल शक्ति को ध्यान में रखना है.

मोदी बोले- आज भारत बड़ी  से बड़ी चुनौती को दे रहा टक्कर

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की महायुती की सरकार ने अपना दायित्व निभाने का प्रयास किया है. लोकसभा चुनाव के परिणामों और अब पनवेल सहित महाराष्ट्र के मूड से ये साफ हो गया है कि हम सही दिशा में हैं और उचित गति से चल रहे हैं. आज पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा अपनी चरम पर पहुंच रही है. आज भारत बड़ी से बड़ी चुनौती से टक्कर ले रहा है. आपके गौरव और खुशी से बढ़कर हमारे जीवन का संतोष और क्या हो सकता है?

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के नागरिक सुरक्षित हों, सम्मान से जिएं और संपन्नता आपके चरणों में हो, यही लक्ष्य नए भारत का है. इसी नए भारत के निर्माण के लिए हम सभी काम कर रहे हैं. बीते 5 वर्षों में भारत में रिकॉर्ड FDI आया है. विदेशी निवेश आया है, तो इसका बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र में आया है. बीते 5 वर्ष में भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, तो इसमें भी महाराष्ट्र अग्रणी रहा है.

रेरा कानून से महाराष्ट्र के लोगों को हुआ बहुत बड़ा फायदाः मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे मत्स्य उद्योग के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है. मछली पालन से जुड़े तमाम मामलों की देखरेख के लिए केंद्र सरकार में अलग से विभाग बनाया गया है. सरकार ने ये भी सुनिश्चित किया है कि मछुआरों को बैंक से आसानी से ऋण मिले और उनकी बोट का आधुनिकीकरण हो.' उन्होंने कहा कि आज रेरा जैसा कानून लागू होने से ग्राहकों और घर बनाने वालों के बीच भरोसा मजबूत हुआ है. इसका बहुत बड़ा लाभ महाराष्ट्र को हुआ है. मुंबई से सटे ग्रामीण इलाकों को हुआ है. हमारी नीति स्पष्ट है कि माफिया को माफ नहीं, बल्कि माफियागिरी साफ कर दी जाएगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment