मुंबई
कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नए कीर्तिमान बना रही है. मई 2019 में लॉन्च हुई इस कार ने सितंबर 2019 तक 42,681 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया. इसके अलावा इसकी 75000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. इसके चलते Venue देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली UV बन गई है.
लॉन्च के बाद से ही Hyundai Venue को कस्टमर्स का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कुछ ही सप्ताह के अंदर इसने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टॉप पर रहने वाली मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि ब्रेजा हाल ही में वापसी कर अपनी नंबर वन पोजिशन पर फिर काबिज हो गई है. सितंबर 2019 में मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा की 10,362 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि हुंडई वेन्यू की बिक्री 7,942 यूनिट की रही.
इंजन स्पेसिफिकेशंस
Hyundai Venue में 3 इंजन ऑप्शंस हैं- 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन. वेन्यू का 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. यह 120 BHP पावर और 171 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विकल्प भी है. 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है और 83 BHP मैक्सिमम पावर और 114 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.4 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है और 90 BHP की मैक्सिमम पावर और 219 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
हुंडई का दावा है कि वेन्यू का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 17.52 kmpl का माइलेज देगा, जबकि 1.4 लीटर डीजल इंजन 23.7 kmpl का माइलेज देगा. वेन्यू के मैनुअल वर्जन 1.0 लीटर टर्बो कप्पा इंजन की फ्यूल इफीशिएंसी 18.27 kmpl और ऑटोमेटिक वर्जन की 18.15 kmpl रहने का दावा है.
भारत की पहली इंटरनेट-कनेक्टिविटी वाली कार
हुंडई Venue भारत की पहली इंटरनेट-कनेक्टिविटी वाली कार है. इस फीचर के चलते यह कार अपनी काॅम्पिटीटर्स Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300 व Ford Ecosport पर भारी है. Hyundai Venue की पूरे भारत में एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से 11.1 लाख रुपये के बीच है. Hyundai Venue 4 ट्रिम्स- E, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है. इस कार में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए दी गई खास टेक्नोलाॅजी ब्लूलिंक है. यह टेक्नोलाॅजी वेन्यू के SX ट्रिम के DCT वर्जन और SX (O) ट्रिम में उपलब्ध है.
क्या है ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी?
ब्लूलिंक के लिए वोडाफोन आइडिया कार में एक ई-सिम देगी, जो 4G नेटवर्क पर काम करेगी. यदि किन्ही क्षेत्रों में 4G नहीं है तो यह उपकरण 3G नेटवर्क भी काम करेगा. इस टेक्नोलाॅजी के तहत 33 आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और कनेक्टेड फीचर्स हैं. 10 फीचर विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए हैं, साथ ही कुछ इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स हैं. ब्लूलिंक डिवाइस में एक क्लाउड बेस्ड वॉइस रिकग्निशन प्लेटफॉर्म भी होगा. यह डिवाइस रियल टाइम ट्रैफिक नेविगेशन और लाइव लोकल सर्च को भी प्रोजेक्ट करेगी. इसमें इंटरेक्टिव वॉइस रिकग्निशन भी होगा, जो भारत के किसी भी हिस्से में किसी भी तरह से बोली जाने वाली अंग्रेजी भाषा को कैच करने में सक्षम होगा.