देश

370 पर खत्म नहीं हो रही पाकिस्तान की बेचैनी, भारत के खिलाफ नई मुहिम की साजिश

 
नई दिल्ली 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस बौखलाहट में पाकिस्तान की सरकार ने 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाए जाने के तहत एक हफ्ते से अधिक दिनों का एक अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. पाकिस्तान में 5 फरवरी को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया जाता है. इस दिन देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है. इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर इस घबराहट का इजहार किया है.

इमरान खान ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि देश और विदेश में पाकिस्तानी 80 लाख कश्मीरियों के समर्थन में 5 फरवरी को बाहर आएं, जिन्हें फासीवादी नस्लवादी मोदी शासन ने लगभग 6 महीने से नौ लाख सैनिकों की निगरानी में रखा हुआ है.'
 
बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान में 'कश्मीर के मुद्दे' को देश और विदेश में उठाया जाएगा.
 

कुरैशी ने कहा कि इसकी शुरुआत 25 जनवरी से हो जाएगी और यह 5 फरवरी को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों, विशेषकर युवाओं को 'कश्मीरियों के संघर्ष' के बारे में बताना है.
 
उन्होंने बताया कि इस अभियान का समापन 5 फरवरी को पीओके के मुजफ्फराबाद स्थित विधानसभा में प्रधानमंत्री इमरान खान के संबोधन के साथ होगा. इसकी शुरुआत 25 जनवरी को मीडिया मुहिम के साथ होगी. 27 जनवरी को इस्लामाबाद के नेशनल कौंसिल आफ आर्ट्स में सांस्कृतिक शो होगा.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment