खेल

36 साल की मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास

नई दिल्ली

भारत की अनुभवी महिला बल्लेबाज मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की है. मिताली 2021 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलना चाहती हैं. 36 साल की मिताली आखिरी बार मार्च 2019 में गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में उतरी थीं.

मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. तब ऐसा लगा था कि अगले साल के टी-20 विश्व कप से पहले युवाओं पर ध्यान देने के कारण चयनकर्ता उन्हें (मिताली को) नहीं चुन सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की सीरीज 24 सितंबर से शुरू होगी, जबकि टी-20 विश्व कप अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.

मिताली राज ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) के महिला टी-20 विश्व कप शामिल रहे.

मिताली राज ने कहा, '2006 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं 2021 वनडे विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए टी-20 इंटरनेशल से संन्यास लेना चाहती हूं. अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं.'

मिताली ने कहा, 'मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि टीम दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी कर रही है.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment