देश

34 हजार लोग अगले 2 महीने में तीर्थ पर जाएंगे

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में दिसंबर और जनवरी का शेड्यूल फाइनल कर लिया है। आने वाले 2 महीनों में 34 ट्रेनें विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होंगी। इनमें से सबसे ज्यादा 14 ट्रेन रामेश्वरम के लिए तय की गई हैं। दिल्ली तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदनों की संख्या 70 हजार के पार जा पहुंची है। इसी को देखते हुए दिसंबर और जनवरी में 34 ट्रेनों की लिस्ट फाइनल की गई है।

12 जुलाई को शुरू की गई थी यात्रा
बंसल के अनुसार 12 जुलाई से यह योजना शुरू की गई थी। 30 नवंबर तक 30 ट्रेनें अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर जा चुकी हैं। बंसल का कहना है कि करीब 30 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और अगले दो महीनों में 34 हजार लोग यात्रा पर जा सकेंगे। अभी तक जितने आवेदन आएं हैं, उनमें से ज्यादातर लोग जनवरी के आखिर तक तीर्थ यात्रा कर पाएंगे। अगले 2 महीनों का जो शेड्यूल तय किया गया है, उनमें 14 ट्रेनें रामेश्वरम के लिए हैं। 7 ट्रेनें द्वारकाधीश, 5 ट्रेनें तिरुपति बालाजी, 4 ट्रेनें जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थलों पर जाएंगी।

शिरडी के लिए 2 ट्रेन, अजमेर-पुष्कर के लिए भी होंगी ट्रेन
शिरडी के लिए 2 ट्रेन और एक-एक ट्रेन अजमेर-पुष्कर और उज्जैन के लिए होंगी। 1 दिसंबर से 28 जनवरी तक ट्रेनों का शेड्यूल तय किया गया है। तीन ट्रेनों के साथ शुरू की गई इस योजना में अब 4 ट्रेन चल रही हैं। दिल्ली सरकार ने दो और ट्रेनों को लेकर रेलवे को पत्र लिखा है। अभी तक इस योजना में 30 हजार लोग तीर्थ स्थलों पर जा चुके हैं।

रामेश्वरम और द्वारकाधीश के लिए सबसे अधिक आवेदन
अभी सबसे ज्यादा आवेदन रामेश्वरम और द्वारकाधीश के लिए आएं हैं। यही कारण है कि इन दोनों तीर्थ स्थलों के लिए सबसे ज्यादा ट्रेन रखी गई हैं। रामेश्वरम के लिए सबसे ज्यादा 14 ट्रेन हैं। अभी 60 से 70 फीसदी आवेदन रामेश्वरम और द्वारकाधीश तीर्थ स्थलों के लिए हैं। तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि अगर अतिरिक्त ट्रेनें मिल जाती हैं तो कुछ और ट्रिप रखे जा सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment