मध्य प्रदेश

30 दिसम्बर से भोजपाल महोत्सव मेले का भव्य आगाज

35 दिनों तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ व्यापारिक केंद्रों का समागम होगा

भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। भेल जनसेवा समिति द्वारा आयोजित इस मेले का 30 दिसम्बर से भव्य आगाज होगा। दो फरवरी तक 35 दिन चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। 12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 500 दुकानें संचालित होंगी।

मेले में मुख्य आकर्षण भव्य स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच, ट्रेडिशनल सेल्फी जोन के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के झूले बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचक होंगे। भोजपाल महोत्सव मेला के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 6 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। 30 दिसम्बर से 02 फरवरी तक 35 दिन चलने वाले इस मेले में राजधानी भोपाल सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते हैं।

मेला परिसर में ग्रामीण परिवेश और ट्रेडिशनल लुक में बनाया जाने वाला भव्य स्वागत द्वारा, आकर्षक मंच के साथ ही आने वाले लोगों के लिए टे्रडिशनल शेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र होगा। मेला में प्रतिदिन विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा तरह-तरह के नृत्य-गान सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मेले में पत्रिका मीडिया पार्टनर के तौर पर अपनी सहभागिता निभा रहा है।

टे्रडिशनल सेल्फी जोन
मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। मेला परिसर में पहुंचने वाले युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां बनाए जाने वाला ट्रेडिशनल सेल्फी जोन होगा। मेले में आने वाले युवाओं के साथ ही अन्य लोग भी यादगार के तौर पर खुद के साथ ही परिजनों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना सकेंगे।

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि पूरा मेला परिसर और पार्किंग स्थल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। मेले में करीब 500 दुकानों के विभिन्न प्रकार के स्टॉल रहेंगे। मेले में प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हैन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले-खेलकूद के स्टॉल आदि आकर्षक का केंद्र होंगे।

विभिन्न प्रदेशों के झूले होंगे मुख्य आकर्षण
मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, एरोप्लेन, मिनी टे्रन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग-विरंगे कई झूले जो बच्चों का मन लुभाने से नहीं रोक पाएंगे। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले मेले में आकर्षक का केंद्र रहेंगे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment