विदेश

’30 सेकेंड…10, 9, 8…और हुआ बड़ा धमाका’: डोनाल्ड ट्रंप ने बयां की सुलेमानी पर हवाई हमले की दास्तां

 वाशिंगटन 
'कैमरा सिर के ऊपर…काउंटडाउन जारी और फिर हुआ बड़ा धमाका…', अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों इराक की राजधानी बगदाद में मारे गए ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी पर ड्रोन हमले के निर्णायक समय का घटनाक्रम बयां किया। दरअससल, शुक्रवार को फ्लोरिडा स्थित अपने आवास पर रिपब्लिकन पार्टी के डोनर्स के लिए आयोजित एक डिनर पार्टी के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सुलेमानी की मौत के घटनाक्रम की आपबीती सुनाई। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया ने दी। 

सीएनएन ने शनिवार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रसारित की, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने बगदाद में हवाई अड्डे पर 3 जनवरी के हवाई हमले के बारे में नया विवरण दिया। अमेरिका के इस हवाई हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स क्वॉड्स फोर्स के कमांडर सुलेमानी और इराक के हशेद अल-शाबी के सदस्यों की मौत हो गई थी। 

डेमोक्रेट्स और अन्य आलचकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश पर हुए इस हवाई हमले की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। दरअसल, ट्रंप ने ऐसे वक्त में सुलेमानी की हत्या करने का आदेश दिया, जब वह सीनेट में कुछ दिनों में महाभियोग ट्रायल का सामना करने वाले हैं। 

सीएनएन द्वारा जारी इस वीडियो में ट्रंप उस घटनाक्रम को बयां कर रहे हैं। डिनर पार्टी में मेहमानों से ट्रंप कहते हैं, 'वह हमारे देश के बारे में बुरी बातें कह रहा था। वह कह रहा था 'हम आपके देश पर हमला करने जा रहे हैं। हम आपके लोगों को मारने जा रहे हैं।' मैंने कहा हम देखें….हमें इस बात को कितना सुनना पड़ेगा?'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सुलेमानी की हत्या का यह ऑपरेशन दो मिनट 11 सेकेंड का था, जिसकी वाशिंगटन में लाइव रिपोर्ट दी जा रही थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ' सेना के अधिकारी ने मुझे कहा सर, वे साथ हैं सर। सर, उनके पास दो मिनट 11 सेकेंड हैं। भावनाओं के लिए कोई जगह नहीं। उनके पास मात्र 2 मिनट 11 सेकेंड है जीने को। वे लोग कार में हैं सर… वे लोग बख्तरबंद गाड़ी में जा रहे हैं। सर, उनके पास जिंदा रहने के लिए करीब एक मिनट समय है। सर….30 सेकेंड, 10 सेकेंड, 9, 8……इसी के बाद एक जोर की आवाज आती है… वे जा चुके हैं, सर।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment