3 मिनट के अंदर बैंक से 15 लाख रुपए लूट ले गए लुटेरे, CCTV में कैद हुई वारदात

मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट (Loot) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सोमवार को मोतीपुर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में नकाबपोश लुटेरों ने 13 लाख रुपए लूट लिए. वहीं मंगलवार को सरैया स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस (Utkarsh Finance) में बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े 15 लाख की लूटपाट की. हालांकि इस घटना में आठ लाख लूट की आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने की है.

जानकारी के मुताबिक सरैया के ब्लॉक रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस में हथियारबंद 5 अपराधी घुस गए, जबकि उनके दो साथी बाहर पहरा दे रहे थे. पांचों अपराधियों ने बैंक में मौजूद सभी लोगों और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया. एक अपराधी बैंक के दरवाजे के पास पिस्टल लेकर पहरा देता रहा जबकि चार अन्य शाखा के अंदर घुस गए और चार काउंटर पर मौजूद कर्मियों और मैनेजर को गन प्वाइंट पर ले लिया.

कैशियर अंकित झा ने बताया कि अपराधियों ने अपना चेहरा ढक रखा था. एक अपराधी ने हेलमेट भी पहन रखा था. उन लोगों ने कर्मियों के साथ मारपीट की और झोले में वहां मौजूद सारे रुपए समेट लिए. अंकित झा ने यह भी बताया कि फाइनेंस कंपनी के सारे रुपए बैंक भेजने के लिए तैयारी की जा रही थी इसी बीच अपराधियों ने धावा बोल दिया और 15 लाख रुपए की राशि लूट कर भाग चले.

पूरी वारदात को अपराधियों ने मात्र 3 मिनट में अंजाम दिया. अपराधियों ने बैंक पर तब धावा बोला जब बैंक में बड़ी संख्या में लोग थे. लूट की सूचना मिलने पर पहले सरैया थाना पुलिस पहुंची उसके बाद एसडीपीओ राजेश शर्मा भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे. बैंक में मौजूद सीसीटीवी में लूटपाट की है पूरी वारदात कैद हो गई है. सीढ़ी पर लगे कैमरे से अपराधियों के आने की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है.

सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए बहुत महत्वपूर्ण सुराग है. उसके आधार पर अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा है कि छापेमारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो पूरे इलाके में छापामारी कर रही है. जल्द ही इस कांड का खुलासा कर लिया जाएगा.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment