मध्य प्रदेश

284 साल पुराने खजराना गणेश मंदिर में आज होगी नववर्ष की आरती, करीब 3 लाख लोग करेंगे दर्शन

इंदौर
दुनियाभर में प्रसिद्ध इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में आज रात 12 बजे महाआरती (Maharati) होगी, जिसमें करीब दो लाख भक्तों केआने की संभावना है. पिछली बार करीब डेढ़ लाख भक्तों ने दर्शन किए थे. अधिकतर लोग भगवान गणेश के दर्शन से अपने नए साल की शुरूआत करते हैं, इसलिए खजराना गणेश मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे.

मंदिर प्रशासन के मुताबिक नए साल में करीब 3 लाख से ज्यादा लोग दर्शन करने पहुंचेंगे, इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मंदिर समिति ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं. साथ ही मंदिर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल यहां दो लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए थे. मंदिर में नए वर्ष करीब दो लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है. मंदिर प्रबंधन इसी अनुसार यहां तैयारी कर रहा है. मंदिर परिसर में भगवान के दर्शनों के लिए अलग-अलग ऊंचाई की चार कतारें बनाई गई हैं, जिनसे भक्त कतार में लगकर दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए खजराना रोड की ओर से और निकास के लिए गणेशपुरी कॉलोनी की ओर से व्यवस्थाएं की गई है.

इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां भगवान गणेश के साथ रिद्धी-सिद्धी की मूल प्रतिमा विराजमान हैं, इसके अलावा मंदिर परिसर में भगवान शिव और मां दुर्गा के मंदिर समेत छोटे-बड़े कुल 33 मंदिर हैं. मंदिर परिसर में पीपल का एक प्राचीन पेड़ है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह भी मनोकामना पूर्ण करने वाला है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment