नई दिल्ली
पूर्व ओलम्पिक चैम्पियन ली जुई रूई ने इंटरनेशनल बैडमिंटन से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि 14 सुपरसीरीज खिताब जीतने वाली ली को एक अटैकिंग खिलाड़ी के रूप में याद रखा जाएगा। 28 साल के ली ने 2012 में हुए लंदन ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने फाइनल में वांग यिहान को मात दी थी।
ली को 2013 में बीडब्ल्यूएफ फीमेल प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया था। रियो ओलम्पिक में चोटिल होने से पहले तक वह दमदार फॉर्म में चल रही थीं। उन्होंने अपने करियर में सबसे पहला खिताब 2010 में जीता था जो एशियन चैम्पियनशिप था। उन्होंने 2012 में अपना पहला सुपरसीरीज (ऑल इंग्लैंड) खिताब जीता था। यहा खिताब जीतने के लिए भी उन्होंने फाइनल में वांग यिहान को मात दी।