26 जनवरी को ऐसे मनाएं बेहद खास

अगर आपको लगता है कि 26 जनवरी सिर्फ सेना और स्कूल के बच्चों का त्योहार बनकर रह गया है, हम चाहकर भी इस खास दिन को इंजॉय नहीं कर पा रहे हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ खास आइडियाज लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप इस रिपब्लिक डे को पूरी फैमिली के लिए स्पेशल बना सकते हैं…

हम सभी जब भी कोई फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं तो सबसे पहले अपने घर की सफाई करते हैं। फिर घर को नए सिरे से सजाते और संवारते हैं। बस 26 जनवरी की तैयारी भी हमें पूरी फैमिली के साथ मिलकर इसी तरह करनी है। इस दिन अपने घर को तिरंगे के रंग में डेकोरेट करना है। या फिर आप चाहें तो तिरंगे का कोई भी एक रंग चुनकर उसमें अपने पूरे घर को डेकोरेट कर सकते हैं।

ऐसे होगी प्लानिंग
– अगर आपने तिरंगे के तीनों रंगों में अपने घर को सजाने का प्लान बनाया है तो आप घर की बेडशीट, सोफा कवर, कुशन कवर आदि को ट्राई कलर में सजा सकते हैं। ध्यान रखें तिरंगा हमारी शान है। इसलिए तिरंगे के रंग पैरों में ना आएं, इसे लेकर सतर्क रहें।

– अगर बहुत बड़ा चेंज नहीं करना चाहते हैं या कम इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो मार्केट से तिरंगे के तीनों रंगों वाले आर्टिफिशल या नैचरल फ्लॉवर खरीद लाएं और किसी एक पोट में या अलग-अलग पोट्स में इन्हें सजा दें।

– सदाबहार हैं गुब्बारे, हमारा कोई सेलिब्रेशन इनके बिना पूरा जो नहीं होता…। अब तो शादी की सजावट में भी बलून्स का इस्तेमाल होने लगा है। तो क्यों ना आप भी अपना घर ट्राई कलर के बलून्स और डेकोरिटेव फ्रिल्स के साथ करें…।

हैंडमेड हैंगिंग्स भी हैं कमाल का आइिया
अगर आपके पास टाइम है तो घर में भी आप कुछ क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं। इनमें पेन होल्डर, हैंगर हैंगिंग खास और ईजी रहेंगे। हैंगर हैंगिंग बनाने के लिए आपको ट्राई कलर के रीबन या क्राफ्ट पेपर की जरूरत होगी और कुछ कपड़े टांगनेवाले हैंगर चाहिए होंगे। आप इन हैंगर्स के बेस पर तिरंगे के तीनों रंगों वाले पेपर्स को लंबी-लंबी पट्टियों में काटकर चिपका दें। पट्टियों का केवल एक सिरा ही चिपकाएं और एक सिरा नीचे की तरफ लटकने दें। इस तरह अपनी जरूरत और स्पेस के हिसाब से हैंगर डेकोरेट कर लें।

हैंडमेड ट्राई कलर झूमर
-तिरंगे के तीनों रंगों वाला हैंडमेड झूमर बनाने के लिए आपको तीनों रंगों के क्राफ्ट पेपर, पतंग का मांझा या मजबूत धागा और गत्ते को लंबी पट्टी में काटकर गोले के रूप में चिपकाया गया एक रिंग चाहिए होगा।

– गत्ते का रिंग आप खुद भी बना सकते हैं। इसके बाद इस रिंग को तीन रंगों वाले कलर्ड पेपर से छल्ले के ही रूप में चिपका लें। ताकि गत्ता ना दिखे और बेसरिंग तैयार हो जाए।

– रिंग को साइड में रखें और तीनों रंगों के पेपर्स को 4 से 5 तह बनाकर उनके ऊपर चूड़ी रखकर गोल सर्कल बना लें। अब इन सर्कल के साइज के गोल पेपर काट लें। इन कटिंग्स को तिरंगे के रंगों के क्रम में धागों पर चिपकाएं।

– सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद सर्कल और फिर सबसे नीचे हरे सर्कल चिपकाएं। इन सर्कल्स के बीच में थोड़ा गैप जरूर रखें ताकि झूमर खूबसूरत लगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment