देश

 25 जनवरी से 2 फरवरी के बीच सिर्फ 4 दिन खुलेंगे बैंक

 प्रयागराज 
बैंकों में अगर कोई जरूरी कार्य हो तो उसे निपटा लें। उत्तर प्रदेश में 25 जनवरी से दो फरवरी के बीच नौ दिनों में बैंक सिर्फ चार दिन ही खुलेंगे। 25 जनवरी को माह के चौथे शनिवार का अवकाश रहेगा। 26 जनवरी को रविवार है। 31 जनवरी और एक फरवरी को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने हड़ताल का ऐलान का किया है। दो फरवरी को रविवार है। ऐसे में अगले नौ दिनों में बैंकों में पांच दिन बंदी रहेगी। 

एसबीआई भी हड़ताल में है शामिल
इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। ऐसे में दो दिनों की हड़ताल में पूरे जिले की बैंकों की शाखाओं में कार्य पूरी तरह ठप रहेगा। यूएफबीयू के बैनर तले बैंक की नौ यूनियनों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें 31 जनवरी और एक फरवरी, 11, 12 और 13 मार्च और एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।  

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment