नई दिल्ली
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए मंगलवार को बीजेपी और राज्यपाल पर निशाना साधा है तो वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार की जमकर तारीफ की है। सामना के जरिए शिवसेना ने कहा है कि अजित पवार का सारा खेल खत्म हो गया है। अजित ने राज्यपाल को झूठा पत्र दिया था। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी भरे लिहाजे में कहा है कि तुमने 25 साल की दोस्ती देखी है, अब दुश्मनी देखो।
सामना के जरिए शिवसेना ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा है कि अगर उनके पास बहुमत है तो ऑपरेशन लोटस क्यों चलाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि विधायकों का अपहरण कौन सी चाणक्य नीति है। उन्होंने राज्य की जनता से कहा है कि वह चिंता ना करें। कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी ने 162 विधायकों का पत्र राजभवन को दिया है।
सामना में शरद पवार की तारीफ करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि उन्होंने बड़ी हिम्मत क साथ पार्टी खड़ी की है। 50 साल तक संसदीय राजनीति में टिके रहना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह ने अंधेरे में लोकतंत्र को सूली पर चढ़ा दिया।