देश

24 घंटे के भीतर PMC बैंक के एक और खाताधारक को आया हार्ट अटैक, मौत

 
मुंबई 

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के एक और खाताधारक की मौत हो गई है. 59 साल के फत्तोमल पंजाबी की मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण मौत हुई. मृतक के परिजन दीपक पंजाबी ने कहा कि पीएमसी बैंक में फत्तोमल पंजाबी के 2 हजार रुपये थे. वो पैसों को निकाल चुके थे. उन्होंने इसे प्राकृतिक मौत बताया.

24 घंटे के भीतर ये दूसरी मौत है. इससे पहले ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी की मौत हो गई थी. पीएमसी बैंक में उनके करीब 90 लाख रुपये जमा थे. सोमवार को वे बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन के बाद जब वे घर पहुंचे तो उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

परिवार का कहना है कि संजय गुलाटी के पास पीएमसी बैंक में चार खाते हैं, जिसमें 90 लाख रुपये जमा हैं. उनका बेटा स्पेशल चाइल्ड है. इस कारण संजय को नियमित रूप से पैसे की जरूरत रहती थी. वे पिछले कई दिनों से परेशान थे, क्योंकि बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहे थे.

क्या है मामला?

करीब 35 साल पुराने पीएमसी बैंक में लाखों ग्राहकों की रकम फंसी हुई है. बैंक की आखिरी एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में ग्राहकों के 11 हजार 617 करोड़ रुपये जमा हैं. इनमें टर्म डिपॉजिट 9 हजार 326 करोड़ रुपये के करीब है जबकि डिमांड डिपॉजिट के तौर पर 2 हजार 291 करोड़ रुपये जमा हैं.

पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट पर गड़बड़ी का आरोप है. आरोप है कि बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी. पीएमसी बैंक की ओर से दिए गए लोन का करीब 73 फीसदी हिस्सा सिर्फ एक कंपनी हाउिसंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (HDIL) को दिया गया है, जो कि पहले से ही दिवालिया होने की प्रक्रिया से गुजर रही है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment