नई दिल्ली
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP), स्पेशल इंडिया रिज़र्व बटालियन (SIRB) और बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन (BSISB) में कांस्टेबल के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जान लें ये जरूरी जानकारी.
कौन कर सकता हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र (1 अगस्त, 2019) के अनुसार कम से कम 18 साल की होनी चाहिए. वहीं उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, आयु सीमा में छूट दी गई है (इसके लिए नोटिफिकेशन देखें )
आवेदन फीस
जनरल/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये है वहीं एससी और एसटी वर्ग उम्मीदवारों को 112 रुपये फीस देनी होगी.
क्या है जरूरी तारीखें
आवेदन करने की तारीख: 5 अक्टूबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 4 नवंबर 2019
आवेदन फीस भरने की तारीख: 4 नवंबर 2019
कैसे करें आवेदन
सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
क्या होगा पे-स्केल
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन- मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार 21700 से 69100 की सैलरी दी जाएगी.