2020 चुनाव में बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार नहीं होंगे सीएम का चेहरा : तेजस्वी

 पटना 
                                                     
बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है, परंतु सभी राजनीतिक दल अभी से इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर जवाबी हमला किया है। उन्होंने कहा, "मुझे स्पष्ट सूचना है कि बीजेपी ने तय कर लिया है नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में सीएम का चेहरा नहीं होंगे।"

वहीं, बीते बुधवार को तेजस्वी यादव ने बुसाफ कर दिया कि वह किसी भी हाल में भाजपा और जदयू के साथ नहीं जा सकते। पार्टी के अल्संख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में उन्होंने साफ कहा कि मेरे शरीर में लालू प्रसाद का रक्त है। मनुवादी या साम्प्रदायिक शक्ति से कोई समझौता नहीं कर सकता। जनादेश न मानने वालों के भी साथ नहीं जा सकते।  

तेजस्वी ने कहा था कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, मंगाई, आर्थिक मंदी पर बात नहीं होती है। लोगों को असल मुद्दे से भटकाया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। लालू प्रसाद ने अपने विचार और सिद्धांत से समझौता नहीं किया। राज्य का वातावरण खराब करने वाले आरएसएस, बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को बिहार आने की अनुमति नहीं दी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment