रायपुर। दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे कमल विहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए युवकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने डीडी नगर क्षेत्र में हुए हादसे के मामले में एक ट्रेलर जब्त किया है। चालक व खलासी हादसे के बाद भाग निकले। दूसरा हादसा माना क्षेत्र में बस की टक्कर से हुआ है।
डीडी नगर क्षेत्र में सरोना चौक पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक व खलासी ट्रेलर छोड़कर भाग निकले। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोग रिंगरोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझाइश कर किसी तरह रास्ता खुलवाया और यातायात सुचारू किया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है।
माना थाना क्षेत्र में शद्दाणी दरबार के पास जगदलपुर जा रही मनीष ट्रेवल्स की बस ने सामने से आ रहे एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पातल में भर्ती कराया, जबकि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों व घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।