देश

2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख तक की जा सकती है टैक्स पर छूट की सीमा

नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। सैलरी क्लास और कॉर्पोरेट को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। पिछले बजट में सैलरी क्लास को निराशा हाथ लगी थी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में सैलरी वालों को टैक्स में ज्यादा राहत मिल सकती है। अलग-अलग सूत्रों के हवाले से अब तक की खबर के अनुसार, सरकार 20 और 30 फीसदी स्लैब वाले टैक्सपेयर्स के लिए स्पेशल स्कीम लेकर आ सकती है और इन पर फ्लैट टैक्स रेट लागू किया जा सकता है। इसके अलावा होम लोन और इस पर चुकाए जाने वाले इंट्रेस्ट पर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है।
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक इस बजट में संभव है कि सरकार 20 और 30 फीसदी टैक्स चुकाने वाले टैक्सपेयर्स के लिए 15-18 फीसदी का फ्लैट टैक्स रेट लागू करे। वर्तमान में 2.5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री है। 2.5 लाख से 5 लाख तक टैक्स रेट 5 फीसदी। 5-10 लाख के बीच 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर 30 फीसदी है। टैक्सेबल इनकम पर 4 फीसदी का सेस अलग से लगाया जाता है। 50 लाख से ऊपर इनकम वालों को सुपर रिच कैटिगरी में रखा गया है और उन पर सरचार्ज भी लगाया जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment