भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने पर प्रज्जवलित स्वर्णिम विजय मशाल सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंची
भोपाल. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रज्जवलित ‘स्वर्णिम विजय मशाल गुरुवार को बंगरसिया स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ग्रुप सेंटर पहुंची। इस विजय मशाल को सेना के मेजर शक्ति सिंह ने मध्यप्रदेश सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी सीआरपीएफ) प्रमोद कुमार पाण्डेय को पूरे गौरव के साथ सौंपा।
इस अवसर पर आईजी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि 1971 की जंग में भारत को मिली विजय श्री सैन्य इतिहास में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी जीत है। 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद विश्व पटल पर बांग्लादेश का उदय हुआ। इस जंग में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। साथ ही पाक सेना को 90 हजार सैनिकों के साथ भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा था।
आईजी पाण्डेय ने सीआरपीएफ, आरएएफ, पुलिस और सेना के जवानों को इस महान जीत से प्रेरणा लेते हुए अपने मनोबल को ऊंचा रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस भव्य समारोह में सीआरपीएफ, आरएएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी व जवान शामिल हुए।