मध्य प्रदेश

19 सितंबर को होगी मोनिका बेदी फर्जी पासपोर्ट मामले की सुनवाई

जबलपुर
अंडर वर्ल्ड डॉन अबु सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी उर्फ फौजिया उसमान के फर्जी पासपोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले 12 साल से लंबित मामले में अब सुनवाई में तेजी आई है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि मामले से जुड़े ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड हर हाल में अगली सुनवाई के दौरान पेश किए जाएं।

जस्टिस विष्णु प्रताप सिंह चौहान की एकलपीठ ने अगली सुनवाई 19 सितंबर को निर्धारित की है। गौरतलब है कि फर्जी पासपोर्ट के मामले में भोपाल के कोहेफिजा थाने में मोनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। मोनिका पर आरोप था कि उसने खुद को सलेम की पत्नी बताकर फौजिया उसमान के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। भोपाल की कोर्ट ने 16 जुलाई 2007 को मोनिका को बरी कर दिया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment