छत्तीसगढ़

19 जवानों की हत्या में शामिल 1 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सलियों (Naxalite) के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिलने का दावा किया जा रहा है. पुलिस (Police) का दावा है कि दंतेवाड़ा के नक्सल संगठन के मलांगीर एरिया कमेटी के जनमिलिशिया कमांडर हडमा ने सरेंडर ​किया है. हडमा पर 19 जवानों व जनप्रतिनिधियों की हत्या (Murder) का आरोप था. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये के इनाम घोषित कर रखा था. नक्सल संगठन में उपेक्षा व उनके षड़यत्रों से परेशान होकर उसने हिंसा का रास्ता छोड़ा.

दंतेवाड़ा (Dantewada) के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव (SP Dr. Abhishek Pallav) के समक्ष जनमिलिशिया कमांडर हडमा ने सरेंडर (Surrendere) किया है. आरोपी की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी. इसी बीच उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. एसपी पल्लव ने बताया कि समर्पित ​नक्सली ने राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर समर्पण किया है. सरकार की योजना के तहत उसे सभी लाभ दिए जाएंगे.

दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मई 2012 में किरंदुल स्थित एनएमडीसी की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान बोलेरो वाहन से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनके वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया. इसमें एक प्रधान आरक्षक समेत 5 जवानों की शहादत हो गई थी. इसके अलावा अप्रैल 2015 में पुलिस के एंटी लैंडमाइन वाहन को नक्सलियों ने उड़ा दिया था, इसमें भी 5 जवान शहीद हो गए थे. इन वारदातों में हडमा शामिल था. इसके अलावा अन्य हिंसात्मक घटनाओं में भी उसे पुलिस ने आरोपी बनाया था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment