छत्तीसगढ़

19 लाख का हेराफेरी करने वाला स्कूल मैनेजर गिरफ्तार

भिलाई नगर
छात्रों द्वारा जमा की गई फीस में हेराफेरी करने के आरोपी स्कूल मैनेजर को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने लगभग 19 लाख रुपए का चूना स्कूल मैनेजमेंट को लगाया है। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

मामला भिलाई सेक्टर 6 के गुरुनानक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का है। इस इंग्लिश मिडियम स्कूल के मैनेजर मनीष साहू पर यह आरोप लगाया गया है कि उसने पिछले चार वर्षों में प्रबंधन की आंख में धूल झोंक कर छात्रों द्वारा जमा की गई फीस की रकम में से लगभग 19 लाख रुपए की हेरा-फेरी की है। यह हेराफेरी वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-2019 के सत्र में किए जाने की शिकायत स्कूल चैयरमेन सरदार तारा सिंह ने पुलिस से की थी। फीस की रकम में हेरा फेरी किए जाने का खुलासा होने पर पुलिस ने इस मामले में पूर्व में सीए अमित राय को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आरोपी मनीष साहू फरार तल रहा था। उतई निवासी आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment