छत्तीसगढ़

18 नवम्बर को मनाया जायेगा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

नारायणपुर
 आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की और से 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाने की घोषणा की गई थी, जो पिछले वर्षं 2018 में प्रथम बार ईंडियन नेचुरोपैथी योग ग्रेडुएट मेडिकल एसोसिएसन छ.ग. व राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सफलता पूर्वक मनाया गया था।  इसी आयोजन की कड़ी में द्वितीय राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। साथ ही छ.ग शासन आयुष विभाग द्वारा भी छ.ग. के समस्त जिलों में प्राकृतिक चिकित्सा में जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

जिला मुख्यालय में 18 नवम्बर को द्वितीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रातः 7 बजे प्राकृतिक चिकित्सा जागरूकता रैली निकाली जायेगी। प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता निर्मित करने हेतु इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये है। जिसमें भाषण, निबंध लेखन, एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment