मध्य प्रदेश

18 वर्ष पुराना विमान बेचकर नया विमान खरीदने का निर्णय

भोपाल

राज्य सरकार ने शासकीय बेड़े में शामिल 18 वर्ष पुराने शासकीय विमान बी-200, वर्ष 2001 को बेचकर नया विमान खरीदने का निर्णय लिया है। मंत्रि-परिषद की सहमति से राज्य सरकार ने यूएसए की विमान निर्माता संस्था मेसर्स टेक्सट्रान एविएशन प्रा.लि. से नया विमान टर्बिन इंजिन 7+2 सीटर विमान मॉडल बी-200 जीटी (बीच क्रॉफ्ट किंग एयर 250) खरीदने के लिये विगत 15 नवम्बर, 2019 को एमओयू साइन किया है।

राज्य सरकार द्वारा नया जेट विमान नहीं खरीदा जा रहा है बल्कि 18 वर्ष पुराने विमान को बेचकर नया विमान खरीदा जा रहा है। पुराने विमान की टेक्नालॉजी पुरानी होने के कारण अब व्यवहारिक उपयोग के लायक नहीं थी। पुरानी तकनीक के इस विमान की मरम्मत के लिये आवश्यक कल-पुर्जों की उपलब्धता भी अनिश्चित-सी रहती है। इसलिये इस विमान को बेचकर नया विमान खरीदा जा रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment