छत्तीसगढ़

1760 प्रति क्विंटल की दर से 31 मई तक मक्के की खरीदी की जाएगी

जांजगीर-चांपा
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य 1760 रुपए प्रति क्विंटल की दर से राज्य के किसानों से  मक्के की खरीदी की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 5 हजार मेट्रिक टन मक्के के उपार्जन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत सरकार द्वारा अच्छी औसत किस्म के मक्के का प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य 1760 रुपए निर्धारित किया गया है।

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मक्का खरीदी की अधिकतम सीमा  लिकिंग सहित 10 क्विंटल प्रति एकड़  निर्धारित की गई है। मक्के में नमी 14 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।  समर्थन मूल्य में खरीदे गये मक्के का भुगतान कृषकों के खातों में राशि अंतरण कर किया जाएगा। मक्का उपार्जन की समयावधि एक दिसंबर से 31 मई 2020 तक नियत की गई है। प्राथमिक कृषि साख समितियों एवं लेम्पस द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक (शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर) मक्का खरीदी की जाएगी। राज्य के समस्त जिलों में समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कापोर्रेशन लिमिटेड को उपार्जन एजेंसी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कापोर्रेशन लिमिटेड के द्वारा प्राथमिक कृषि साख समितियों एवं लेम्प्स के माध्यम से मक्का उपार्जन का कार्य किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप मक्का का उपार्जन कृषकों से ऋण पुस्तिका के आधार पर किया जाएगा। मक्का उपार्जन से संबंधित यदि कोई समस्या, कठिनाईयों हो तो,इसकी शिकायत खाद्य विभाग के काल सेंटर नंबर- 180023-33663 में दर्ज करायी जा सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment