छत्तीसगढ़

170 कर्मियों ने निकाला 1 ट्रैक्टर और 3 मैजिक कचरा

रायपुर
रायपुर नगर निगम के आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर जोनों में सफाई कर्मचारी अधिकारियों की मौजूदगी में सफाई के लिए निकल पड़े हैं। आज जोन क्रमांक 3 में 170 कर्मियों ने तीन घंटे में ही 1 ट्रैक्टर और 3 मैजिक वाहन कचरा एकत्रित किया।

जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नर अरुण कुमार साहू ने बताया निगमायुक्त श्री तायल के निर्देश पर आज जोन में कार्यरत 262 कर्मचारियों में से 170 कर्मचारियों को सुबह 11 बजे बीटीआई चैक के पास बुलाया गया। इसके बाद जोन के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे। बीटीआई चैक से लोधीपारा चैक, एलआईसी कार्यालय से राजेन्द्रनगर ओव्हर ब्रिज तक तथा अन्य क्षेत्रों की विशेष सफाई की गई। सड़कों से कचरा बीनने के साथ ही सी एण्ड डी वेस्ट आदि को भी उठाया गया। खाली प्लाट से भी कचरा उठाकर प्लाट मालिकों को बुलाकर उन्हें प्लाट को घेरा करने की समझाईश भी दी गई।  जोन क्रमांक 3 की तरह ही ऐसा ही अभियान अब हर जोन में छेड़ा जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment