बालापुर
देश में जाने-माने बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी 17.60 लाख रुपये में हुई। जो कि अभी तक की सबसे बड़ी नीलामी राशि हैं। 21 किलो वजन के इस लड्डू को खरीदने के लिए कई लोगों ने बोली में हिस्सा लिया था।
25 साल जारी है नीलामी
इस बार पेशे से किसान और व्यवसायी कोलन रामरेड्डी ने सबसे अधिक 17.6 लाख रुपए की बोली लगाकर लड्डू को अपने नाम किया। 2018 में ये लड्डू 16.6 लाख में नीलाम हुआ था। 2017 15.6 लाख का बिका था। 1994 में बालापुर का लड्डू 450 रुपये में नीलाम हुआ था।
बता दें कि आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के एक छोटे से गांव बालापुर में भगवान गणेश के लड्डू की बोली हर साल लगाई जाती है। 25 साल से ज्यादा समय से यहां पर गणेश जी के लड्डू की बोली लगती है। हर साल की तरह गणेश की विशाल मूर्ति हाथ में लड्डू प्रसाद के तौर पर थमाया जाता हैं। ये लड्डू विसर्जन और शोभायात्रा के दौरान गणेश जी के हाथ में रहता हैं।
शोभायात्रा के बाद बालापुर गणेश लड्डू की बोली शुरू होती है। ज्यादा बोली लगाने वाले को लड्डू दे दिया जाता है। बोली लगने के बाद बालापुर गणेश लड्डू किसानों के बीच बांट दिया जाता है।
ये है नीलामी के पीछे की मान्यता
हर साल लड्डू की नीलामी में लाखों लोग साक्षी बनते हैं। लोगों का मानना है कि जो भी भगवान गणेश का यह लड्डू खरीद पाता है उसका भविष्य उज्ज्वल हो जाता है और साथ ही उसके व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होती है।