दुबई
16 साल की सनसनी शेफाली वर्मा ने अपने बल्ले से धूम मचा दी है. मौजूदा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शेफाली ने अब तक इस कदर बल्ला चलाया है कि हर कोई हैरान है. शेफाली की तूफानी शुरुआत से भारतीय टीम को लगभग हर मुकाबले में फायदा पहुंचा है. और इसी की बदौलत टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंचने के लिए कदम बढ़ाने को तैयार है.
सेमीफाइनल में गुरुवार को टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशखबरी आई ही. शेफाली महिला टी-20 की नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं. बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शेफाली ने 19 स्थानों की छलांग लगाई है और वह शीर्ष पर जा पहुंची हैं.
महज 18 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुकीं शेफाली महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 47, 46, 39 और 29 रनों की तूफानी पारियां खेल चुकी हैं. इस दौरान वह लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं.
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 761 अंकों के साथ टॉप पर हैं, वह 19 पायदान ऊपर चढ़ने में कामयाब रहीं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उनके खाते में 750 अंक हैं.
महिला टी-20 इंटरनेशनल में कम से कम 200 रन बना चुकी क्रिकेटर्स की बात करें, तो शेफाली वर्मा ने अब तक 146.96 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं. उनका यह स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है. शेफाली के बाद साउथ अफ्रीका की चोले ट्रियोन का स्थान है, जिन्होंने 140.00 के स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए हैं.