ग्वालियर
कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।मंत्री ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार आरोप लगाया है। मंत्री का कहना है कि 15 साल से अफसर भ्रष्टाचार कर रहे थे, प्रदेश के अधिकारी अभी भी भ्रष्टाचार कर रहे है।
ग्वालियर में प्रेसवार्ता करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने ग्वालियर में तैनात रहे सहकारिता विभाग के ज्वाइंट डॉयरेक्टर अभय खरे पर भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। गोविंद सिंह ने कहा कि ज्वाइंट डॉयरेक्टर अभय खरे ने गुना के गड़ा नागरिक सहकारी बैंक के मैनेजर जितेंद्र शर्मा से रिश्वत की मांग की थी।
वही कमलनाथ सरकार में अंदरूनी बयानबाज़ी पर गोविंद सिंह ने कहा कि जिंदा लोगों की पार्टी है,जिंदा है तो बयान देते रहेंगे। सरकार पूरे 5 साल चलेगी, BJP भ्रम फैलती है।कमलनाथ सरकार में समुचे मध्यप्रदेश में अवैध खनन पर अब रोक लग चुकी है। भाजपा के राज में कुछ ही दिनों में कार्यवाई का दिखावा कर खनन शुरू हो जाया करता था। गजनबी के भाजपा के लोग ग्रांड फादर है ।