भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक सभी 350 जोन/वितरण केन्द्रों में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्व वसूली और शिकायत निराकरण शिविर लगाये जाएंगे। इस अवधि में प्रत्येक केन्द्र पर कम से कम 3 शिविर लगाये जायेंगे।
शिविर मेंआंकलित खपत, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी होने तथा बंद/खराब ट्रिपिंग एवं विद्युत व्यवधान, कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को निर्धारित अवधि में कम विद्युत प्रदाय संबंधित शिकायतें, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या और भार वृद्धि संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में राजस्व संग्रह के संबंध में भी चर्चा होगी। शिविर में उप-महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी तथा वितरण केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहेंगे।