छत्तीसगढ़

134 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में सीएम ने 134 करोड़ 67 लाख 54 हजार रुपए के 34 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 114 करोड़ 35 लाख 19 हजार रुपए के 28 कार्यों के लोकार्पण और 20 करोड़ 32 लाख 35 हजार रुपए के 6 शिलान्यास शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को 2 करोड़ की सामाग्रियां और चेक भी बांटे गए।

कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मंच से आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीपरछेड़ी, इंदागांव को उप तहसील, मैनपुर को राजस्व अनुविभाग बनाया जाएगा।  तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मियों के रिक्त 3500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन रोजगार के अवसरों में सीएम ने स्थानीय लोगों को मौका देकर फायदा पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि विकास कार्यों के निर्माण में स्थानीय ठेकेदारों को काम करने का अवसर भी दिया जाएगा, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिले।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत  37 करोड़ 28 लाख रुपए लागत के 11 कार्य, विद्युत विभाग के तहत 33/11 केवी डोंगरीगांव (मालगांव) के लिए 1 करोड़ 73 लाख रुपए, वन मंडल गरियाबंद के तहत 4 तालाब और एक एनीकट निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, रेशम विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के 10 हेक्टेयर क्षेत्र में 41 हजार टसर और अर्जुन का पौधरोपण होगा इसके लिए 11 लाख 65 हजार रुपए, पुलिस विभाग के आवास गृह निर्माण के लिए 17 करोड़ 78 लाख रुपए, 15 लाख में बनीं कृषि विज्ञान केन्द्र की नर्सरी का लोकार्पण किया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment