सतना
मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले के नागौद कस्बे में छठवीं कक्षा के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने मासूम के सिर में छः बार वार किये और हत्या कर फरार हो गया. पिछले 24 घंटों से पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है मगर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला. मृत मासूम के परिजन पुलिसिया कार्रवाई से नाराज हैं और मासूम के दाह संस्कार करने को तैयार नहीं हैं. पुलिस की 3 टीमें इस सनसनीखेज हत्या की अलग अलग एंगल से तफ्तीश कर रही हैं.
सतना जिले के नागौद कस्बे से लगे इंद्रा नगर में 13 वर्षीय स्कूली छात्र कृष्ण कुमार गौतम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के सर में धारदार हथियार के 6 गहरे घाव थे. हत्यारे ने मासूम के सर को चाकुओं से गोद डाला और फरार हो गया. मृतक कृष्ण कुमार छठवीं कक्षा का होनहार छात्र था और मंगलवार को अपने भाई के साथ मौसी के घर से लौटा था. बड़ा भाई स्कूल चला गया जबकि कृष्ण कुमार स्कूल के लिए लेट होने के कारण घर में ही रुक गया. माता पिता और दादा सितपुरा में भागवत कथा सुनने रुक गए थे. मंगलवार को जब पिता घर पहुंचे तो बच्चे की रक्त रंजित लाश देखकर चीख पड़े. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया. पीएम में मौत की वजह धारदार हथियार से वार बताया गया है. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस की कार्रवाई से परिजन नाराज हैं. मृतक के दादा ने बच्चे का अंतिम संस्कार न करने का ऐलान किया और पिछले 24 घण्टे से मासूम की लाश पीएम हाउस में रखी है. मृतक का दादा पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा रहा और खुद आत्मदाह की धमकी दे रहा है.
इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने 3 अलग-अलग टीमें बनाकर हत्यारे तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की समझाइश के बाद पीड़ित परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए हैं. सतना पुलिस अधीक्षक की मानें तो जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, प्रथम दृष्ट्या कोई परिचित ही लगता है जो घर में घुसा और मासूम की हत्या कर फरार हो गया. घर में न तो संघर्ष के निशान मिले, न ही वारदात के और न ही घर में कोई सामान बिखरने जैसी कोई बात हुई है.