खेल

10वीं बार यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना, 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर

स्पोर्ट्स डेस्क
अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गई।सेमीफाइनल में  यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से हराकर यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स फाइनल में रिकॉर्ड 10वीं बार सेरेना ने जगह बनाई है।

यह पिछले छह प्रमुख टूर्नामेंट में सेरेना का चौथा फाइनल है। वह पिछले दो वर्षों से विंबलडन में उपविजेता रही हैं, 2018 में एंजेलिक कर्बर और जुलाई में सिमोना हालेप से सेरेना को हार मिली थी।

सेरेना विलियम्स 10वीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची है। सेरेना 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब से महज एक कदम दूर है। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला 19 साल की बियांका एंड्रेस्क्यू से होगा।

वर्ल्ड नंबर 15 बियांका ने सेमीफाइनल में 12वें नंबर की स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को 7-6, (7-3), 7-5 से मात दी थी। बियांका यूएस ओपन के सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाली कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment