रिलायंस जियो ने पिछले साल जियोफाइबर के साथ ब्रॉडबैंड सेगमेंट में एंट्री की है। हम आपको बता रहे हैं जियोफाइबर का एक शानदार प्लान, जिसमें आपको ज्यादा फायदा मिलता है। जियोफाइबर का यह प्लान 199 रुपये का है। यह वीकली प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 199 रुपये और जीएसटी देना पड़ता है। जियोफाइबर के इस वीकली प्लान में बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान्स से कहीं ज्यादा बेनेफिट यूजर्स को मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि जियोफाइबर के लिए इस प्लान में क्या है खास।
प्लान में मिलेगा 1000 GB डेटा
199 रुपये वाला यह पैक पहले सर्पोटिंग पैक के रूप में आता था ताकि अगर बेसिक प्लान का डेटा खत्म हो जाए तो यूजर्स इसकी मदद से ब्रॉडबैंड सर्विस का इस्तेमाल कर सकें। बाद में JioFiber ने 199 रुपये वाले प्लान को स्टैंडअलोन प्लान में बदल दिया। 199 रुपये वाला यह पैक जीएसटी जोड़ने के बाद 234.82 रुपये का पड़ता है, इस प्लान में यूजर्स को 1000 GB (1TB) हाई स्पीड डेटा मिलता है। यह डेटा 100 Mbps की स्पीड पर मिलता है। अगर यूजर्स का 1000 GB डेटा खत्म हो जाता है तो उन्हें 1Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता रहता है। जिन यूजर्स को डेटा की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है, यह प्लान उनके काफी काम आ सकता है।
फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा
जियोफाइबर के इस 199 रुपये वाले कॉम्बो प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। यानी, यूजर्स फ्री में कॉल कर सकेंगे। अगर हम 1 महीने के लिए इस प्लान का कैलकुलेशन करें तो महीने भर में हमें 1053 रुपये खर्च करने होंगे और हमें 4500 GB (4.5TB) डेटा मिलेगा। साथ ही, महीने भर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा। जियो ने JioFiber के तहत 4 और कैटिगरी जोड़ी हैं। अब जियोफाइबर के प्लान 199 रुपये से शुरू होते हैं और 1,01,988 रुपये तक जाते हैं। वहीं, जियोफाइबर का मंथली प्लान 699 रुपये से शुरू होता है और 8,499 रुपये तक जाता है।