मुंबई
पावर, पेट्रोलियम और आईटी कंपनियों के शेयरों की भारी बिकवाली, शंघाई को छोड़कर प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट एवं निजी क्षेत्र के Yes Bank के शेयर के 10 फीसद से अधिक टूट जाने के चलते मंगलवार को BSE Sensex और Nifty में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 247.55 अंक यानी 0.61 फीसद लुढ़ककर 40,239.88 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स कल मामूली बढ़त के साथ 40,487.43 अंक पर बंद हुआ था। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में Sensex की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और वह 40,588.81 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि, इसके बाद ही उसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और बाजार बंद होने तक सेंसेक्स दोबारा इस स्तर को नहीं छू सका। आज को कारोबार के दौरान सबसे नीचे में सेंसेक्स 40,208.70 अंक के स्तर तक लुढ़क गया था।
सेंसेक्स पर Yes Bank Share 10.05 फीसद तक टूट गए। वहीं इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में दो फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, HCLTECH, VEDL, SBI और एचडीएफसी सहित कई कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
वहीं, NSE NIFTY भी 80.70 अंक की गिरावट के साथ 11,856.80 अंक पर बंद हुए। 50 शेयरों पर आधारित Nifty पर भी Yes Bank के शेयर 10.40 फीसद तक टूट गए। बैंक का एक शेयर घटकर 50.40 रुपये रह गया। ZEEL के शेयरों में भी 5.10 फीसद और गेल के शेयरों में 4.39 फीसद की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा JSWSTEEL के शेयर में 2.97 फीसद और BPCL के शेयर में 2.90 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।