देश

होली के रंग में धुला कोरोना वायरस का डर, खूब उड़ा गुलाल

 लखनऊ 
आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल, रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं से बेपरवाह उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर होली खेली गई और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस के डर को ठिठोली में उड़ा दिया। कान्हा नगरी मथुरा में अबीर गुलाल उड़ाती श्रद्धालुओं की टोली ने बांके बिहारी मंदिर में जमकर होली खेली वहीं राम की नगरी अयोध्या होली के रंग में सराबोर रही। वाराणसी में मदमस्त होलियारों ने फाग गाए तो इटावा के सैफई में यादव परिवार इस मौके पर एक मंच पर नजर आया। हालांकि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार होली के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा में हिस्सा नहीं लिया।

लखनऊ में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने खूब रंग खेला वहीं कानपुर में रिमझिम फुहारों के बीच लोगों ने होली का लुफ्त उठाया। संगम नगरी इलाहाबाद में होली खेलने के बाद लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने निकल पड़े। बरेली, मुरादाबाद में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने अपने हिन्दू दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। मेरठ में होली के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment