देश

हावड़ा एक्सप्रेस के कूड़ेदान में AK-47 के 11 कारतूस बरामद

मुंबई

हावड़ा एक्सप्रेस के एक कोच के कूड़ेदान में 11 कारतूस बरामद किए गए हैं. हावड़ा एक्सप्रेस को आजाद हिंद एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. पुणे रेलवे स्टेशन के यार्ड में यह ट्रेन खड़ी थी. सफाई के दौरान कर्मचारियों ने कारतूस बरामद किए.

रेलवे पुलिस ने स्पष्ट किया कि यार्ड में ट्रेन की सफाई के दौरान कारतूस बरामद किए गए. ट्रेन की बोगी एस-2 में कारतूस मिले. इसमें 7 जिंदा और 4 खाली कारतूस हैं. रेलवे पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

मंगलवार शाम हावड़ा एक्सप्रेस (12130) कोलकाता से पुणे पहुंचने के बाद सफाई के लिए घोरपडी यार्ड में खड़ी की गई थी. ट्रेन की जब धुलाई और सफाई की जा रही थी तभी सफाई कर्मचारी को टॉयलेट के कूड़ेदान में एक पॉलिथीन बैग में ये कारतूस मिले . इसकी छानबीन में रेलवे पुलिस ने आर्मी और आयुध डिपो के अधिकारियों की मदद ली है.

तफ्तीश में पता चला कि कारतूस एके-47 के हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन कारतूसों पर आयुध डिपो के मार्क नहीं हैं. 6 कारतूस के रिम पर 10/90  और एक कारतूस के रिम पर 71/77 लिखा है. बुधवार को सभी कारतूस जांच के लिए भेजे जाएंगे. इसके अलावा रेलवे पुलिस पुणे आई हावड़ा एक्सप्रेस के यात्रियों की लिस्ट खंगालेगी. एटीएस भी इस मामले की जांच कर रही है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment