रायपुर
गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के चर्चित नेता हार्दिक पटेल जो कि अब कांग्रेस के साथ हो चले है एक दिन के प्रवास पर रविवार को रायपुर पहुंचे। पहली बार उनके आगमन को लेकर गुजराती समुदाय के लोग काफी बड़ी संख्या में स्वागत करने के लिए विमानतल पहुंचे थे। मुख्य रुप से वे ललित महल में आयोजित आज रास गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए आए है।
मीडिया से इस बीच संक्षिप्त चर्चा में हार्दिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में काफी कुछ सुन रखा है और अच्छे लोग यहां के हैं। कुछ महीने हुए है कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के, उन्होंने यहां काफी अच्छा काम किया है। इन दिनों छत्तीसगढ़ में चल रहे गांधी विचार यात्रा को भी उन्होंने काफी अच्छा बताया, आने वाले पांच साल छत्तीसगढ़ के लिए सुखद होंगे। मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि देश के लिए वे काम करें इसलिए लोगों ने प्रधानमंत्री चुना है और जब वे सही काम नहीं करेंगे तो स्वाभाविक है विरोध भी होगा।