छत्तीसगढ़

हाथियों की मौजूदगी से गांवों में दहशत

बैंकुठपुर
कोरिया जिले में कोरबा से आये दो दर्जन से अधिक हाथियों का दल खडगवां वन परिक्ष़़ेत्र में घूम रहा है। लोग रात्रि में सुरक्षित रहने के लिए गांव की सरकारी ईमारतों व निजी पक्के मकानों की छत पर रात बिताने मजबूर हैं। इधर हाथियों का एक दल कोरिया जिले की सीमा से सूरजपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने की जानकारी है लेकिन शेष हाथियों का दल कोरिया जिले के खडगवां वन परिक्षेत्र में ही घूम रहा है। वन विभाग हाथियों पर निगरानी बनाये हुए है।

बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव खडगवां वन परिक्षेत्र के हाथी प्रभावित ग्राम मुगुम पहुंच कर वन विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेकर ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वन विभाग के बुलावे पर एक्सपर्ट की टीम अंबिकापुर से आई थी जिन्हें भी हाथियों के डर से भागना पड़ा। स्थानीय वन अमला हाथियों पर लगतार निगरानी बनाये हुए है। क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। शनिवार की रात्रि बैकुण्ठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ग्राम मुगुम में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया ग्रामीणों से बात की तथा वन अमले को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment