देश

हरे निशान में खुलने के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 158 अंक टूटा

मुंबई

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 25 अंकों की तेजी के साथ 41,166.72 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में यह फिसल गया.  सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 158 अंक टूटकर 40,982.97 पर पहुंच गया.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 12,102.35 पर खुला था. सुबह 9.25 बजे  तक निफ्टी 48 अंक टूटकर 12,049.90 पर पहुंच गया.

किन शेयरों में आई तेजी

कारोबार के दौरान एनएसई के 488 शेयरों में तेजी और 295 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, यूपीएल, आयशर, एसबीआई और एनटीपीसी शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, एसीसी, एमऐंडएम, वेदांता, जेएसडब्लू स्टील शामिल रहे.

रुपये में तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये में थोड़ी मजबूती देखी गई. यह डॉलर के मुकाबले 71.34 पर खुला, जबकि शुक्रवार को  रुपया 71.40 पर बंद हुआ था.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment