देश

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार थोड़ी ही देर में फिसला

मुंबई

    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान में खुला शेयर बाजारसेंसेक्स 40 अंक की मजबूती के साथ 40,485 पर खुलाथोड़ी ही देर में शेयर बाजार लाल निशान में चला गयासुबह 9.27 बजे तक सेंसेक्स 103 अंकों की गिरावट का चुकी थी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 40 अंक की मजबूती के साथ 40,485 पर खुला. हालांकि, थोड़ी ही देर में बाजार फिसल गया. सुबह 9.27 बजे तक सेंसेक्स 103 अंकों की गिरावट के साथ 40342  पर पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18 अंक की तेजी के साथ 11,939.10 पर खुला, लेकिन सुबह 9.36 बजे तक निफ्टी भी 14 अंक गिरकर 11,907 तक पहुंच चुका था. शुरुआती दौर में बीएसई के करीब 388 शेयरों में तेजी और 206 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, हीरो मोटो कॉर्प और टाटा स्टील प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में वोडाफोन आइडिया, भारती इन्फ्राटेल, विप्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और आईटीसी शामिल रहे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment