मुंबई
लगातार दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान मेंBSE का सेंसेक्स 74 अंकों की बढ़त के साथ 40,434 पर खुलाआज शेयर बाजार पर महाराष्ट्र के घटनाक्रम का भी असर होगा
शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में खुला है. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 74 अंकों की बढ़त के साथ 40,434 पर खुला है. जानकारों का मानना है कि आज शेयर बाजार पर महाराष्ट्र के घटनाक्रम का भी असर होगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 11,922 पर खुला. सुबह 9.45 बजे तक सेंसेक्स 220 अंकों की बढ़त के साथ के साथ 40,580 पर पहुंच गया.
इन शेयरों में आई तेजी
कारोबार की शुरुआत में 592 शेयरों में तेजी आई और 238 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, आरआईएल, वेदांता, टाटा स्टील और जेएसडब्लू स्टील प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, बीपीसीएल और टाटा मोटर्स प्रमुख रहे. मेटल, इन्फ्रा और आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में हैं.