मध्य प्रदेश

हरियाली अमावस्या पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ पौधरोपण

बच्चों ने लिया हिस्सा, अभिभावकों ने की मदद

भोपाल. हरियाली अमावस्या के अवसर पर विद्या भारती के सरस्वती शिशु मंदिर हर्षवर्धन नगर भोपाल विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे पारिजात का पौधा लगाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजमोहन गुर्जर, शिशु वाटिका प्रभारी नम्रता तिवारी सहित कार्यालय के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर निखिलेश ने बताया कि भारतीय संस्कृति मे प्रकृति की पूजा की जाती है। इसके लिए प्रकृति हमारे लिए वंदनीय है। प्रत्येक अवसर पर पौधरोपण करना चाहिए एवं प्रकृति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

सरस्वती शिशु मंदिर मे ऑनलाइन मना विश्व आदिवासी दिवस
सरस्वती शिशु मंदिर में ऑनलाइन विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर अष्टम तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने आदिवासी वेश-भूषा पहनकर एवं आदिवासी गानों पर नृत्य की विडियो एवं फोटो अपने-अपने कक्षा के समूह पर भेजे। इस वेशभूषा में अभिभावकों ने भी बच्चों को पूर्ण उत्साह के साथ सजाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजमोहन गुर्जर ने कहा कि इन छोटे-छोटे उत्सव एवं विशेष दिवस को मनाकर हम बच्चों के साथ ही अभिभावक को भी कुछ विशेष दिवस की जानकारी होती है। इस दिवस को 15 बच्चों ने उत्साह के साथ मनाया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की उत्सव एवं पर्व प्रभारी दिव्या व्यास ने किया।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment